



KL राहुल का वनमैन शो, RCB की मिडिल ऑर्डर फ्लॉप शो ने दिल्ली को थमाया जीत का तोहफा
चिन्नास्वामी में चमके राहुल, RCB की मजबूत शुरुआत मिडिल ऑर्डर की लापरवाही से बनी हार की वजह
आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके ही होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हराया। इस मैच में दिल्ली की जीत के हीरो बने केएल राहुल, जिन्होंने अकेले दम पर मुकाबला पलटते हुए नाबाद 93 रन बनाए और जीत की गारंटी बने।
मैच की शुरुआत में आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा था। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने तेज़ शुरुआत की। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने सिर्फ 18 गेंदों में टीम को 50 रन दिला दिए थे। सॉल्ट 17 गेंदों में 37 रन बनाकर शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन उनके आउट होते ही RCB की पारी बिखरने लगी। 3.5 ओवर में स्कोर 61/1 था, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। पडिक्कल, लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और टीम दबाव में आ गई।
आरसीबी ने अंत में टिम डेविड की मदद से 163 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाज़ों के पास राहुल की आंधी का कोई जवाब नहीं था। राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। ट्रिस्टन स्टब्स (38*) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया।
आरसीबी के लिए यह हार सबक बनकर आई है कि मजबूत शुरुआत के बाद भी अगर मिडिल ऑर्डर नहीं संभले, तो जीत दूर हो जाती है। वहीं दिल्ली ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में नई जान फूंकी है।