



न्यूयॉर्क में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा: हवा में दोफाड़ होकर नदी में गिरा, पायलट समेत 6 की मौत
स्पेन के पर्यटक परिवार की दर्दनाक मौत, सीमेंस के अधिकारी समेत पूरे परिवार की गई जान, हादसे के वीडियो आए सामने
न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें एक पर्यटन हेलीकॉप्टर हवा में ही दो हिस्सों में बंट गया और हडसन नदी में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत स्पेन के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सीमेंस कंपनी के कार्यकारी अधिकारी ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी मर्स कैम्परुबी मोंटाल और तीन बच्चे शामिल हैं।
हेलीकॉप्टर ने मैनहट्टन से उड़ान भरने के बाद ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की ओर रुख किया था, लेकिन महज 18 मिनट की उड़ान में ही यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटकर बिखर गया। टेल और प्रोपेलर अलग होकर हवा में उछलते नजर आए। हादसे की कई चौंकाने वाली वीडियो क्लिप्स सामने आई हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर के टुकड़े जर्सी सिटी के तट के पास पानी में गिरते देखे गए।
स्थानीय रेस्तरां की संचालिका लेस्ली कैमाचो ने बताया कि हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर गोल-गोल घूम रहा था और उससे धुआं निकल रहा था। हेलीकॉप्टर का संचालन ‘न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर्स’ नाम की कंपनी कर रही थी, जिसने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने हेलीकॉप्टर की पहचान ‘बेल 206’ मॉडल के रूप में की है, जो पर्यटन से लेकर टीवी और पुलिस सेवाओं में इस्तेमाल होता है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए अब राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इसकी विस्तृत जांच करेगा।