



दिल्ली की धमाकेदार चौथी जीत, केएल राहुल की तूफानी पारी से RCB को घर में झटका
93 रन की नाबाद पारी खेलकर राहुल ने पलटी बाज़ी, कुलदीप और निगम की गेंदबाज़ी ने तोड़ी बेंगलुरु की कमर
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने जीत का चौका लगाया, जबकि आरसीबी को एक और घरेलू हार का सामना करना पड़ा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। शुरुआत में फिल सॉल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने लय देने की कोशिश की, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया। आरसीबी ने 8 ओवर में 41 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए। टिम डेविड (37*) ने आखिर में कुछ शानदार स्ट्रोक्स लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर तक तीन बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए। मगर इसके बाद केएल राहुल (93* रन, 53 गेंद) और ट्रिस्टन स्टब्स (38* रन, 23 गेंद) ने मिलकर 111 रन की अटूट साझेदारी कर मैच पलट दिया। राहुल की क्लासिक और दमदार पारी ने RCB के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की और प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। वहीं आरसीबी के लिए अब आगे की राह और कठिन हो गई है।