



IPL 2025: बैंगलोर की पिच पर भड़के दिनेश कार्तिक, बोले- बल्लेबाजों को नहीं मिल रही मदद
RCB की दिल्ली से हार के बाद पिच क्यूरेटर से बात करने की कही बात, बोले- हालात नहीं, खेल सुधारने पर है फोकस
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला बैंगलोर के घरेलू मैदान में खेला गया, जहां हार के बाद दिनेश कार्तिक पिच की हालत से खासे नाराज नजर आए। कार्तिक ने पिच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और क्यूरेटर से बात करने की बात कही।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि पहले दो मैचों में बेहतर पिच मिलेगी, लेकिन यहां बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा। हालांकि हम हर परिस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस पर हम जरूर बात करेंगे। हमें भरोसा है कि क्यूरेटर अपना काम सही तरीके से करेंगे।”
आरसीबी ने इस सीजन में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। खास बात यह है कि दोनों हार बैंगलोर के घरेलू मैदान पर हुई हैं। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया है, जबकि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से उसे शिकस्त मिली है।
फिलहाल आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है, लेकिन पिच को लेकर सवाल उठने के बाद टीम मैनेजमेंट की चिंताएं जरूर बढ़ गई हैं। अब देखना होगा कि घरेलू मैदान पर टीम की किस्मत बदलती है या नहीं।