



लखनऊ, (BNE ) उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर चल रहे मतदान के बीच ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि जनता की चेतना ही चेतावनी है। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है। आज के दौर में वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास दिन -रात किया जा रहा है उसी का परिणाम है कि मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालने जायेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।
अखिलेश ने कहा कि आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है।