



देश भर के किसान दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे
नई दिल्ली(BNE ) रविवार को देश भर में 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व की धूमधाम होगी, तो वहीँ दूसरी ओर ,देश भर के किसान दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक ट्रेक्टर मार्च निकालकर सरकार पर अपनी मांगो को पूरा करवाने के लिए दवाव बनाने का काम करेंगे। देशभर में शॉपिंग मॉल, चौराहों, टोल प्लाजा, भाजपा नेताओं के दफ्तरों और घरों के सामने से यह मार्च निकाला जाएगा। इसके लिए सभी किसान नेता अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे। यही नहीं,ट्रेक्टर मार्च के बाद किसान नेता आगे की ठोस रणनीति के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।
किसान नेता ने बताया कि 26 जनवरी को पूरे देश में जो ट्रेक्टर मार्च निकाला जायेगा उसकी दिलचस्प बात ये होगी कि ये ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा, बल्कि इस आंदोलन के दौरान जगह जगह पर ट्रैक्टर्स खड़े किए जाएंगे। पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे। दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 61वें दिन भी जारी रहा।
केंद्र से बैठक के मिले आमंत्रण के बाद बेशक डल्लेवाल ने चिकित्सा उपचार लेना आरंभ कर दिया है, लेकिन 60 दिन से भोजन नहीं करने के कारण से वो शारीरिक तौर पर कमजोर हो रहे हैं। वो न तो ठीक से बैठ पा रहे हैं तथा न ही खड़े होने की हालत में हैं। अब देखना होगा कि 26 जनवरी को किसानों का ये ट्रैक्टर मार्च क्या रुख लेता है।