



SRH Vs LSG: प्रिंस यादव ने किया धमाल, ट्रेविस हेड को किया बोल्ड
दिल्ली के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में शानदार डेब्यू किया, जानें उनके बारे में
मुंबई, (स्पोर्ट्स डेस्क)। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेली जा रही भिड़ंत में प्रिंस यादव ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींच लिया। प्रिंस ने SRH के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया, जो उनके आईपीएल करियर का बेहतरीन क्षण साबित हुआ। यह विकेट लखनऊ के युवा गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
प्रिंस यादव ने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया है, और पहले मैच में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन अपने दूसरे मैच में उन्होंने ट्रेविस हेड जैसे बड़े खिलाड़ी को बोल्ड कर अपनी काबिलियत का लोहा मंगवाया। यह विकेट उन्हें SRH की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिला।
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्षीय प्रिंस यादव ने डीपीएल (दिल्ली प्रीमियर लीग) में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया। उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत करने के बाद प्रिंस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर चुना था, और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि वह इस निवेश के लायक हैं।