



IPL 2025: हेनरिक क्लासेन के साथ हुआ बड़ा खेल! रन आउट देख दंग रह गए फैंस
SRH के धाकड़ बल्लेबाज को अनोखे अंदाज में भेजा पवेलियन, LSG को मिला तगड़ा ब्रेक
हैदराबाद, (स्पोर्ट्स डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। लेकिन इस मैच में एक ऐसा रन आउट हुआ जिसे देखकर फैंस आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे।
SRH के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 26 रन बनाकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। यह घटना 12वें ओवर में घटी, जब LSG के गेंदबाज प्रिंस यादव की आखिरी गेंद पर नितीश रेड्डी ने जोरदार शॉट मारा। गेंद प्रिंस यादव के हाथ से टकराकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी, और क्लासेन जो क्रीज से बाहर थे, रन आउट हो गए।
क्लासेन का यह अनलकी रन आउट SRH के लिए बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि वे अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, LSG के लिए यह एक बड़ा विकेट था, जिससे उनकी मैच पर पकड़ और मजबूत हो गई। प्रिंस यादव ने रन आउट करने के बाद चोट के बावजूद जश्न मनाया, जिसने इस घटना को और भी दिलचस्प बना दिया।