



Mahakumbh Train Attacked:झाँसी (BNE ): उत्तर प्रदेश के झाँसी से प्रयागराज कुम्भ जा रही एक स्पेशल ट्रैन पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया जिसकी वजह से ट्रैन के शीशे और गेट क्षतिग्रस्त हो गए। सोशल मीडिया पर इस तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ़ तोर पर देखा जा सकता है कि कुछ हमलावर ट्रैन पर पत्थर फेक रहे है। यही नहीं ,इस पथराव की वजह से ट्रैन में बैठे यात्री घबरा जाते है और यात्री बचाओ बचाओ की आवाज देकर चिल्ला रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरपालपुर स्टेशन पर कई लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तो दरवाजे बंद थे.इससे नाराज यात्री हिंसक हो गए और ट्रेन पर पत्थर फेंकने लगे, जिसके बाद खिड़कियों के कांच टूट गए और अंदर हड़कंप मच गया.
‘महाकुंभ ट्रेन’ पर उपद्रवियों ने किया हमला
यात्रियों ने क्या बताया?
एक यात्री ने बताया, “ट्रेन झांसी से रात करीब 8 बजे रवाना हुई थी. यह हरपालपुर पहुंची और हमलावरों ने ट्रेन पर हमला कर दिया. उन्होंने ट्रेन के अंदर पत्थर फेंके और खिड़कियां तोड़ीं. यात्रियों की जान को खतरा था और यहां महिलाएं और बच्चे भी थे.”
रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया
वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम था जो प्रयागराज जा रहे थे. ट्रेन आई तो वे अंदर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दरवाजे बंद थे, जिससे वे नाराज हो गए और हंगामा मचाया. रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को शांत किया और यात्रियों को उनके गंतव्य पर रवाना किया.
यह स्पेशल ट्रेन महाकुंभ के लिए चलायी जा रही थी, जिसमें देशभर से लोग प्रयागराज के धार्मिक मेले में शामिल होने जा रहे थे.