



नई दिल्ली (BNE )दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में एक चार मंजिला बिल्डिंग धरासायी हो गयी ,इसमें करीब 20 लोगों के फसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस हादसे की जानकरी मिली ,तो पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची। इस घटना पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। फिलहाल जानकारी के अनुसार, इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था।
यह हादसा सोमवार शाम करीब 6:52 बजे का है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि शाम 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कौशिक एन्क्लेव में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का ढहना पाया गया।” तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें पुलिस, फायर टीम, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम शामिल थीं। अब तक कुल 10 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। जबकि, अभी भी 15 से 20 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के अनुसार, यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। फिलहाल जानकारी के अनुसार, इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था। हालांकि, इस बारे में और जानकारी कुछ समय बाद मिल सकेगी।”