



हमला होकर रहेगा! ईरान ने उतारे 3000 युद्धपोत, ट्रंप की धमकी के बाद बड़ा ऐलान
इजरायल के हमलों से भड़का ईरान, अमेरिका और इजरायल पर पलटवार की चेतावनी
मध्य पूर्व में जंग के बादल और घने हो गए हैं। इजरायल ने गाजा के बाद अब बेरूत पर भी बमबारी शुरू कर दी है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। इजरायली हमलों से तिलमिलाए ईरान ने अब साफ कर दिया है कि वह इस हमले की पूरी कीमत वसूल कर रहेगा। ईरान के शीर्ष नेतृत्व ने चेतावनी दी है कि इजरायल को हर हमले का करारा जवाब मिलेगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि यदि तेहरान परमाणु समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो उस पर बमबारी करना एक विकल्प होगा। लेकिन ईरान ने इस धमकी को नजरअंदाज करते हुए 3000 युद्धपोतों को तैनात कर दिया है और अपने मिसाइल शस्त्रागार को भी अलर्ट पर रख दिया है। ईरान का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह अमेरिकी ठिकानों को भी निशाना बनाएगा।
रविवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने ट्रंप की धमकी पर जवाब देते हुए कहा कि ईरान, अमेरिका के साथ सीधी बातचीत नहीं करेगा। हालांकि, अप्रत्यक्ष वार्ता का रास्ता खुला रहेगा। ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से ही अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है।
बता दें कि ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर कर दिया था और ईरान पर इसका पालन न करने का आरोप लगाया था। अब हालात फिर से विस्फोटक मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है।