



IPL 2025: ओपनिंग में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, इरफान पठान के समर्थन पर भड़के फैंस
LSG के कप्तान पंत ने 1108 दिन बाद ओपनिंग की, सिर्फ 21 रन बनाए; सोशल मीडिया पर इरफान पठान को किया ट्रोल
IPL 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत, जिन्होंने 1108 दिनों बाद टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग की। हालांकि, उनकी वापसी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और वह केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए।
पिछले कुछ मुकाबलों में एडेन मार्करम और मिचेल मार्श LSG के लिए ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन मार्श अपनी बेटी की तबीयत के चलते टीम से बाहर रहे, जिसके चलते पंत को मौका मिला। पंत ने आईपीएल में आखिरी बार ओपनिंग 2016 में की थी और इंटरनेशनल टी20 में नवंबर 2022 में।
पंत की खराब फॉर्म इस सीजन में जारी है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में मात्र 40 रन बनाए हैं और पांच बार फ्लॉप हो चुके हैं। उनकी ओपनिंग को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने समर्थन जताया था। पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि पंत की ओपनिंग दीर्घकालिक रूप से गेम चेंजर साबित हो सकती है।
लेकिन पंत की नाकामी के बाद फैंस ने इरफान पठान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। कई यूज़र्स ने कहा कि पंत को ओपनिंग नहीं, बल्कि मिडल ऑर्डर में ही खेलना चाहिए, वहीं कुछ ने 27 करोड़ की कीमत पर सवाल उठाए।
अब देखना होगा कि कप्तान पंत अगले मैच में क्या रणनीति अपनाते हैं और क्या उनकी फॉर्म में कोई सुधार आता है।