



GT vs RR: साई सुदर्शन की ‘सुपर 30’ में एंट्री, क्रिस गेल का रिकॉर्ड चकनाचूर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ साई सुदर्शन की विस्फोटक पारी, 30 पारियों में बनाए 1307 रन, बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज़
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस प्रदर्शन के साथ ही साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर की 30 पारियों में कुल 1307 रन बना डाले और ‘सुपर 30 क्लब’ में ज़बरदस्त एंट्री की।
इस उपलब्धि के साथ ही साई सुदर्शन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गेल ने अपनी शुरुआती 30 पारियों में 1141 रन बनाए थे, जबकि सुदर्शन उनसे कहीं आगे निकल गए हैं। सुदर्शन अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उनसे आगे सिर्फ शॉन मार्श हैं जिन्होंने 30 पारियों में 1338 रन बनाए थे।
IPL में 30 पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- 1338 रन – शॉन मार्श
- 1307 रन – साई सुदर्शन
- 1141 रन – क्रिस गेल
- 1096 रन – केन विलियमसन
- 1082 रन – मैथ्यू हेडन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस विस्फोटक पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुदर्शन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन और शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इस सीज़न में ये उनकी तीसरी फिफ्टी है, और अब तक वो 273 रन बना चुके हैं।
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन की ये फॉर्म GT के लिए किसी वरदान से कम नहीं।