



प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल की कमान संभालते ही इन महिलाओं ने कहीं ये बातें
सोशल मीडिया हैंडल की कमान ऐसे महिलाओं को सौपी, जिंहोने शतरंज से लेकर विज्ञान, ग्रामीण उद्यमिता और वित्तीय सशक्तीकरण से लेकर सुलभता एवं समावेशी विकास तक विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस मंच के माध्यम से इन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे देश भर में लाखों लोगों को प्रेरणा मिली।
नई दिल्ली(BNE) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश भर में महिलाओं के सम्मान में अनूठी मिशाल पेश की गयी है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की कमान ऐसे महिलाओं को सौपी, जिंहोने शतरंज से लेकर विज्ञान, ग्रामीण उद्यमिता और वित्तीय सशक्तीकरण से लेकर सुलभता एवं समावेशी विकास तक विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस विशेष अवसर पर इन महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र से जुडी यात्रा, उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में बताया, जिससे भारत के भविष्य को आकार देने में नारी शक्ति की शक्ति की झलक मिली। इस अनूठी पहल के लिए चुनी गई महिलाएं विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। तमिलनाडु की शतरंज ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित कर रही हैं।
बिहार की मशरूम लेडी के नाम से मशहूर अनीता देवी ने सतत कृषि के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया है। परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और इसरो की अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने अत्याधुनिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित किया। फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजयिता शाह ने हजारों महिलाओं को ग्रामीण उद्यमी बनने में सक्षम बनाया है।
‘सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी’ नामक एक नागरिक संस्था की संस्थापक अंजलि अग्रवाल ने सुगम भारत पहल के तहत अधिक सुलभ एवं समावेशी भारत की दिशा में मजबूत प्रयास का आह्वान किया। इस मंच के माध्यम से इन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे देश भर में लाखों लोगों को प्रेरणा मिली।
उनकी उल्लेखनीय कहानियां इस विचार को पुष्ट करती हैं कि महिलाएं सिर्फ भागीदार ही नहीं हैं, बल्कि एक मजबूत एवं अधिक समावेशी भारत के निर्माण में अग्रणी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने महिला दिवस संदेश में महिला सशक्तीकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।