वाशिंगटन-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलापा अपना पुराना राग
कहा उनकी वजह से ही भारत -पाकिस्तान संघर्ष विराम हुआ है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण अमेरिका अब शांतिदूत बना है
वाशिंगटन (एजेंसी )) :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कहा उनकी वजह से ही उन्होंने भारत -पाकिस्तान संघर्ष विराम हुआ है। यही नहीं उन्होंने कहा कि विश्व में सात देशों के बीच जारी संघर्ष को समाप्त कराया। हालांकि, भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में किसी भी तीसरे की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है।
“If I hadn’t imposed tariffs…” Trump reiterates claim on Indo-Pak ceasefire, calls US a peacemaker : वहीं, जब उनसे टैरिफ के बारे में पूछा गया, तो इस स्थिति में उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं होता, तो सात में से कम से कम चार युद्ध चल रहे होते। उन्होंने दावा किया कि ये टैरिफ ही इस साल की शुरुआत में सशस्त्र संघर्ष के दौरान दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच युद्धविराम समझौते का कारण बने।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण अमेरिका अब शांतिदूत बना है। इतना ही नहीं, टैरिफ के कारण अमेरिका को सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई हो रही है।
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस प्रकार का दावा किया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रंप ने ये दावा किया है। बता दें कि 10 मई 2025 को जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में रात भर चली लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने कई बार यह दावा दोहराया है कि उन्होंने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव को समाधान करने में मदद की है।










