



ट्रंप की दो टूक: एलन मस्क के साथ युद्ध योजनाएं साझा नहीं होगी!
व्यापारिक हितों के कारण मस्क पर भरोसा करने से बच रहा व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका की युद्ध योजनाओं को एलन मस्क के साथ साझा नहीं किया जाएगा। ट्रंप के मुताबिक, मस्क के चीन में बड़े कारोबारी हित हैं, जिससे संभावित सुरक्षा चिंताएं पैदा हो सकती हैं। यह बयान ओवल ऑफिस में एक नए लड़ाकू विमान के विकास पर हुई बैठक के दौरान आया, जहां ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका की सैन्य रणनीतियों में मस्क की सीधी भागीदारी नहीं होगी।
ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि मस्क को अमेरिका-चीन युद्ध से जुड़ी कोई भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “एलन का चीन में कारोबार है, और शायद वह इसके लिए अतिसंवेदनशील होंगे।” हालांकि, उन्होंने मस्क की राष्ट्रभक्ति की तारीफ भी की और यह संकेत दिया कि प्रशासन उनके अन्य योगदानों की सराहना करता है।
पेंटागन की बैठक और मस्क की भूमिका
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि एलन मस्क ने पेंटागन का दौरा किया था, जहां उन्होंने सैन्य खर्च कम करने को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि मस्क सरकारी दक्षता विभाग के माध्यम से इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने पहले मस्क के व्यापारिक हितों और सरकारी नीतियों के टकराव से जुड़े सवालों को टाल दिया था, लेकिन अब उनका रुख साफ नजर आ रहा है।
ट्रंप का यह रुख मस्क की अमेरिकी प्रशासन में भूमिका को सीमित करने का संकेत देता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अरबपति उद्यमी और सरकार के बीच यह समीकरण आगे कैसे विकसित होता है।