



अमेरिका में ट्रंप का बड़ा फैसला: शिक्षा विभाग पर लगा ताला!
शिक्षा नीति में बड़ा उलटफेर, ट्रंप प्रशासन ने शिक्षा विभाग को बंद करने के आदेश दिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शिक्षा विभाग को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। ट्रंप ने शिक्षा विभाग को ‘बेकार’ और ‘उदारवादी विचारधारा से दूषित’ करार दिया। हालांकि, इस फैसले को लागू करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी जरूरी होगी। शिक्षा विभाग का गठन 1979 में हुआ था, और इसे बंद करना आसान नहीं होगा।
व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है, ताकि शिक्षा प्राधिकरण को राज्यों को सौंपा जा सके। ट्रंप का कहना है कि शिक्षा विभाग देश के लिए कोई उपयोगी काम नहीं कर रहा, इसलिए इसे जल्द से जल्द बंद किया जाएगा।
ट्रंप प्रशासन पहले ही इस एजेंसी में भारी कटौती कर रहा है, जिसमें कर्मचारियों की संख्या आधी करने और विभिन्न कार्यक्रमों में बदलाव शामिल हैं। नागरिक अधिकार कार्यालय और शिक्षा विज्ञान संस्थान को भी सीमित किया जा रहा है, जो अमेरिकी शिक्षा प्रणाली के डेटा का विश्लेषण करता है।
AI प्रभुत्व के लिए बड़ा कदम
ट्रंप ने शिक्षा विभाग के अलावा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) में अमेरिका के वैश्विक प्रभुत्व को मजबूत करने के लिए भी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने बाइडेन प्रशासन की नीतियों को बदलते हुए AI को “वैचारिक पूर्वाग्रह या सामाजिक एजेंडे से मुक्त” करने की घोषणा की।
20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ दिनों बाद, ट्रंप का यह आदेश उनकी नई नीतियों की झलक देता है, जिससे शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।