



ट्रंप का बड़ा दावा: भारत टैरिफ में कटौती के लिए हुआ राजी!
अमेरिका की नई व्यापार नीति का असर, 2 अप्रैल से लागू होंगे जवाबी शुल्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है कि भारत ने आखिरकार अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ में कटौती करने पर सहमति जता दी है। ट्रंप ने कहा कि भारत अब तक अमेरिकी उत्पादों पर बेहद ऊंचा शुल्क लगाता रहा है, लेकिन उनकी कड़ी नीतियों के चलते भारत को झुकना पड़ा है।
ट्रंप ने अमेरिका की व्यापार नीति को लेकर कहा, “हमारा देश वर्षों से ठगा जा रहा था, लेकिन अब हमने इसे रोक दिया है।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि 2 अप्रैल से अमेरिका पारस्परिक टैरिफ लागू करेगा, जो उन देशों पर लगाए जाएंगे जो अमेरिकी वस्तुओं पर अधिक शुल्क लगाते हैं।
वहीं, भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के जरिये शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने पर विचार कर रही है। भारत ने संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से हल करने की उम्मीद करता है, ताकि दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते और मजबूत हो सकें।