



दक्षिण फ्लोरिडा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, एक घायल
सेसना 310 विमान हाईवे और रेल पटरियों के पास गिरा, हादसे की जांच जारी
अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10:15 बजे एक प्रमुख अंतरराज्यीय राजमार्ग और रेल पटरियों के पास हुई।
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एक सेसना 310 था। बोका रैटन अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विमान में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, विमान के जमीन से टकराने के दौरान उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया।
बोका रैटन के मेयर स्कॉट सिंगर ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि इस हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हादसे के बाद मौके पर बचाव दल और आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंचीं। दुर्घटना के चलते कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। विमान हादसों की जांच करने वाली राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) और FAA संयुक्त रूप से मामले की छानबीन में जुटी हैं।