



कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी गतिविधि, मेलबर्न में दूतावास की दीवारों पर की गई तोड़फोड़
भारतीय समुदाय में गुस्सा और चिंता, भारत ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से की सख्त कार्रवाई की मांग
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाते हुए गुरुवार को अज्ञात उपद्रवियों ने इमारत की दीवारों पर आपत्तिजनक भित्तिचित्र बना दिए। यह घटना 344 सेंट किल्डा रोड पर स्थित वाणिज्य दूतावास के सामने की दीवार पर देखी गई। भारत ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाया है।
भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि दूतावास परिसर और वहां कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पहले भी मेलबर्न में हिंदू मंदिरों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा चुका है।
भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश है। एक समुदाय प्रतिनिधि ने कहा, “यह सिर्फ दीवार पर लिखे नारे नहीं हैं, बल्कि हमारे समुदाय को डराने का प्रयास है।” उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर निराशा जताई।
विक्टोरिया की प्रीमियर जेसिंटा एलन की सरकार ने हाल ही में निंदा-विरोधी कानून पारित किया है, जो घृणा या धार्मिक पूर्वाग्रह से प्रेरित कृत्यों के लिए कठोर दंड का प्रावधान करता है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 9 और 10 अप्रैल की रात को हुई और जांच अभी जारी है। बता दें कि यह पहली भारत विरोधी घटना नहीं है—2023 में ब्रिस्बेन और सिडनी में भी भारतीय दूतावास और मंदिरों पर हमले हो चुके हैं।