![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
(BNE -डेस्क) भले ही आपने साधारण और सस्ती साड़ी पहनी हो, लेकिन उस पर अगर डिज़ाइनर ब्लाउज आपने पहन लिया तो क्या कहना। आपकी साडी का ओवर आल लुक तभी निखर कर आता है, जब उसका ब्लाउज डिजाइन भी स्पेशल तरीके से स्टिच कराया गया हो. कई बार तो सिंपल सी साड़ी भी सिर्फ इसलिए डिजाइनर लगने लगती है क्योंकि उसका ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी होता है। अब वही बैकलेस और डोरी-लटकन वाले डिजाइन स्टिच कराएंगी तो लुक तो जरा बोरिंग होगा ही। बस इसलिए आज हम आपके लिए कुछ डिजाइनर ब्लाउज के कलेक्शन ले कर आए हैं, जो एक से बढ़कर एक हैं।
चोली कट ब्लाउज डिजाइन
आजकल चोली कट ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। सूट हो या लहंगा ये सभी के साथ बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगता है। किसी खास मौके के लिए अपनी हेवी साड़ी तैयार कर रही हैं, तो ये यूनिक डिजाइन स्टिच करा सकती हैं। ये आपको बहुत ही स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक देगा।
यूनिक ब्लाउज डिजाइन
अपनी हेवी सिल्क साड़ी के लिए आप ये डिजाइन चूज कर सकती हैं। ये डिजाइन देखने में काफी ज्यादा यूनिक है और काफी डिजाइनर लुक भी देता है। अगर आप बैकलेस और डोरी लटकन वाले ब्लाउज डिजाइन पहनकर बोर हो गई हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।
हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की बैक पर आप ये पान का पत्ता यानी हार्ट शेप डिजाइन भी बनवा सकती हैं। ये भी बेहद यूनिक और खूबसूरत लगता है। ये आपकी सभी हेवी डिजाइनर साड़ियों के लिए बेस्ट रहेगा। अगर आप बैकलेस डिजाइन में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं, तब भी ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन ज्यादा पसंद आते हैं तो ये वाला डिजाइन आपके ही लिए है। हालांकि ये वही पुराने सिंपल डिजाइन से थोड़ा सा अलग हटकर है। डायमंड कट शेप और दो डोरियां मिलाकर बना ये पैटर्न काफी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लुक देगा।
यूनिक ब्लाउज डिजाइन
कोई ऐसा ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं जो देखने में एकदम अलग हटकर हो और ज्यादा रिवीलिंग भी ना हो, तो ये वाला डिजाइन चूज कर सकती हैं। बैक में ये पैटर्न काफी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगा। ये यूनिक डिजाइन आपकी सिंपल से साड़ी को भी एकदम स्टाइलिश बना देगा।
डिजाइनर ब्लाउज पीस
किसी खास मौके के लिए साड़ी तैयार कर रही हैं और ब्लाउज को जरा डिजाइनर अंदाज में स्टिच कराना चाहती हैं, तो ये ब्लाउज पीस आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इसमें ब्लाउज एकी बैक पर मैचिंग शीयर लेस का इस्तेमाल कर के डिजाइन क्रिएट किया गया है। ये ब्लाउज पीस वाकई आपको सबसे अलग हटकर लुक देने वाला है।