



नई दिल्ली (BNE ) : एयर इंडिया के पायलट की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पायलट अरमान (28 ) ने जैसे ही फ्लाइट लैंड करवाई ही थी कि उसे उल्टियां होने लगी ,आनन फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अरमान की उम्र 28 साल थी और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई। Air India Express ने अपने बयान में कहा, “हम अपने एक बेहद कुशल और सम्मानित सहकर्मी को खोने के कारण गहरे शोक में हैं. यह हमारे लिए एक अत्यंत दुखद क्षण है, हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।