



दलित समाज को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है।
* स्व0 अमन गौतम के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये-अजय राय
लखनऊ (BREAKING NEWS EXPRESS ) पुलिसिया बर्बरता के शिकार हुए स्व0 अमन गौतम के विकास नगर स्थित आवास पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बताया कि दलित समाज को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। इस मौके पर मृतक अमन गौतम की बहन ने कहा कि पुलिस ने मेरे भाई को बिना वजह मार दिया है, हम न्याय की इस लड़ाई को आखिरी दम तक लडेंगे और दोषियों को सजा दिलाकर ही चैन लेंगे।
मृतक की बहन ने आगे बताया कि पीड़ित की मृत्यु के बाद जब परिवार और उससे जुड़े हुए लोग न्याय मांग रहे थे उस दरिम्यान पुलिस के लोगों के द्वारा मृतक के परिजनों के साथ अभ्रदता तथा गाली-गलौज भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित मीडिया बन्धुओं से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह सरकार खासतौर पर दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, वंचितों पर अत्याचार कर रही है। पुलिस के अत्याचार से पूरा प्रदेश दहला हुआ है, समूचे प्रदेश में आराजकता का माहौल है।
श्री राय ने कहा कि अमन की मौत के बाद न्यायोचित कार्यवाही की मांग कर रहे परिजनों, खासतौर से महिलाओं को अपमानित किया गया, जो इस सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले पर पूरी तरह से लीपा-लोपी कर सच को छुपाने का प्रयास कर रही है, क्योंकि हत्या करने वाले इनके अपने ही विभाग के लोग हैं।
श्री राय ने प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की है।