



शी जिनपिंग की बेटी पर ट्रंप का वार! हॉलीवुड को चीन ने दिखाया बाहर का रास्ता
अमेरिका से शी मिंगज़े को निकालने की तैयारी, चीन ने गुस्से में सभी हॉलीवुड फिल्मों पर लगाया बैन; ट्रेड वॉर से निजी जंग में बदला टकराव
अमेरिका और चीन के बीच तनाव अब ट्रेड वॉर की सीमाएं लांघकर निजी रिश्तों तक जा पहुंचा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इकलौती बेटी मिंगज़े को अमेरिका से डिपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच चीन ने पलटवार करते हुए अपने देश में सभी हॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर ने तूल पकड़ लिया था। दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामान पर 125 प्रतिशत तक शुल्क बढ़ा दिए। अब इस जंग में नई आग तब लगी जब ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान से जुड़ीं एक्टिविस्ट लॉरा लूमर ने शी मिंगज़े को अमेरिका से निकालने की मांग की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि “अगर हम चीन को सबक सिखाना चाहते हैं, तो चीनी छात्रों के वीज़ा रद्द करके उन्हें वापस भेजना चाहिए।”
हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने कई चीनी छात्रों के वीज़ा रद्द कर दिए हैं, भले ही उनका किसी प्रदर्शन से सीधा लेना-देना न हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्वर्ड में पढ़ने वाली शी मिंगज़े को लेकर पहले भी खबरें आई थीं, लेकिन चीन ने इस पर कभी कुछ स्पष्ट नहीं किया।
इस पर चीन ने बड़ा कदम उठाते हुए हॉलीवुड फिल्मों को अपने देश में बैन कर दिया। चीन के फिल्म प्रशासन ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ की आक्रामक नीति के चलते यह निर्णय लिया गया है, जो अमेरिकी फिल्मों के प्रति चीनी दर्शकों की रुचि को और कम करेगा।
अब यह टकराव एक नई दिशा ले चुका है, जहां कूटनीति के साथ व्यक्तिगत हमले और सांस्कृतिक प्रतिबंध सामने आ रहे हैं।