



32 साल बाद साथ नजर आ सकते हैं सनी देओल और शाहरुख खान! “डर” के गिले शिकवे अब खत्म?
1993 की फिल्म ‘डर’ के बाद बनी थी दूरियां, सनी देओल ने जताई साथ काम करने की इच्छा, बोले- “अब दौर बदल चुका है”
बॉलीवुड के दो दमदार सितारे, सनी देओल और शाहरुख खान, 32 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। 1993 की सुपरहिट फिल्म डर के बाद दोनों के बीच जो दूरी बनी थी, वह अब खत्म होती दिख रही है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, “मैं शाहरुख के साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा। हमने पहले साथ में फिल्म की है, अब एक और कर सकते हैं। वह दौर अलग था, आज का दौर अलग है।”
गौरतलब है कि फिल्म डर में जहां सनी देओल ने पारंपरिक हीरो की भूमिका निभाई थी, वहीं शाहरुख खान ने जुनूनी प्रेमी और विलेन का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में खलनायक को मिले अधिक ग्लैमर और स्क्रीन स्पेस से सनी नाराज़ हो गए थे। उन्होंने इस बात पर असहमति जताई थी कि फिल्म में हीरो की बजाय विलेन को महिमामंडित किया गया।
सनी ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं भरोसे के साथ काम करता हूं, लेकिन अफसोस कि हर कोई ऐसा नहीं करता। शायद कुछ लोग इसी तरह स्टार बनते हैं।” बताया जाता है कि फिल्म डर के बाद दोनों ने 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।
अब, सनी देओल का रुख बदला नजर आ रहा है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि अगर स्क्रिप्ट दमदार हो और निर्देशक सही दृष्टिकोण लेकर आएं, तो वह शाहरुख के साथ फिर से काम करने को तैयार हैं। यह संभावित मेल जोल फिल्म इंडस्ट्री में एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है।