



Shivraj Singh Chauhan -भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए शिवराज सिंह का नाम सबसे ऊपर
Shivraj Singh Chauhan – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इस समय भाजपा के साथ ही सभी अन्य दलों की नजरें टिकी हुयी है। इस महत्वपूर्ण पद के लिए कई नामों की चर्चा है जिसमे अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कुछ दिनों में एमपी बीजेपी में भी हलचल खासी बढ़ी हैं।
एमपी में वीडी शर्मा के स्थान पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं। 2 जुलाई को उनकी नियुक्ति के साथ ही बीजेपी अब तक 26 राज्यों के लिए प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है। इसी के साथ ही जेपी नड्डा के स्थान पर पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।
बीजेपी अध्यक्ष के लिए जरूरी संगठनात्मक प्रक्रिया पूरी होते ही इसके लिए संभावित नामों की चर्चा तेज हो गई है। 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद से ही पार्टी के शीर्ष पद के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं जिनपर आंतरिक चर्चा चलती रही है। इनमें एमपी के वरिष्ठ नेता शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हैं।