



कीव में भारतीय दवा कंपनी पर रूसी मिसाइल हमला, गोदाम जलकर राख
यूक्रेनी दूतावास का आरोप— रूस भारत से मित्रता का दिखावा कर, जानबूझकर कर रहा भारतीय व्यवसायों को निशाना; दवाइयों का स्टॉक जलकर राख
यूक्रेन की राजधानी कीव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक प्रमुख भारतीय दवा कंपनी ‘कुसुम’ के गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया, जिसमें पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। दावा है कि इस गोदाम में बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी दवाइयों का भारी स्टॉक मौजूद था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है।
भारत में यूक्रेनी दूतावास ने इस हमले को लेकर रूस पर सीधा आरोप लगाया है। दूतावास का कहना है कि रूस भले ही भारत से ‘विशेष मित्रता’ की बात करता हो, लेकिन असल में वह यूक्रेन में भारतीय कंपनियों को निशाना बना रहा है।
यूक्रेनी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, “आज रूस ने भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया। यह भारत के साथ उसके संबंधों के विपरीत है।”
ब्रिटेन के यूक्रेन में राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि रूसी ड्रोन से हमला कर एक बड़े फार्मा गोदाम को नष्ट कर दिया गया, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की दवाएं जलकर राख हो गईं।
घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें एक धुएं से घिरी इमारत और मौके पर दमकल गाड़ियां नजर आ रही हैं। हालांकि, इस पूरे मामले पर भारत और रूस की सरकारों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।