



शेख हसीना और बेटे सजीब वाजेद पर गिरफ्तारी वारंट, भ्रष्टाचार के दो मामलों में कोर्ट का बड़ा फैसला
बांग्लादेश की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री, उनके बेटे और 16 अन्य के खिलाफ आवासीय भूखंड आवंटन में अनियमितताओं को लेकर जारी किया नया वारंट; हसीना ने पोइला बोइशाख पर सत्ता हड़पने वालों को दी खुली चुनौती।
बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल तब आया जब ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश की अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद और 16 अन्य के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। यह कार्रवाई पूर्वाचल न्यू टाउन में आवासीय भूखंडों के आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों को लेकर हुई है।
अदालत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि आरोपी पकड़े जाते हैं, तो 29 अप्रैल तक रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत की जाए। बताया गया कि अधिकांश आरोपी तत्कालीन सरकारी अधिकारी हैं।
इस बीच, भारत में निर्वासन का जीवन बिता रहीं 77 वर्षीय शेख हसीना ने बंगाली नववर्ष “पोइला बोइशाख” के अवसर पर भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता विरोधी ताकतों ने अवैध रूप से सत्ता पर कब्जा कर लिया है और अब बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
हसीना ने जनता से अपील करते हुए कहा, “देश को इन ताकतों से मुक्त कराएं और बांग्लादेश को फिर से सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र के रूप में स्थापित करें।”