



US-Iran Nuclear Talks: खामेनेई ने जताया समर्थन, वार्ता का पहला चरण रहा सकारात्मक
ओमान में हुई अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा—न हम पूरी तरह आशावादी, न ही निराशावादी; अमेरिका से संवाद को लेकर संतुलित रुख अपनाने की अपील।
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत को लेकर एक बड़ा संकेत तब मिला जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने वार्ता के पहले चरण को “अच्छा” बताया। ओमान में हुई अप्रत्यक्ष बातचीत के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में खामेनेई ने वार्ता के प्रति संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।
उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान अब भी अमेरिका को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है, लेकिन संवाद की प्रक्रिया को पूरी तरह खारिज भी नहीं करता। खामेनेई ने कहा, “हम न तो बहुत आशावादी हैं, न ही पूरी तरह निराशावादी।” उन्होंने यह भी कहा कि देश के आंतरिक मामलों को इन वार्ताओं से नहीं जोड़ना चाहिए।
ईरानी अधिकारियों के अनुसार, वार्ता का अगला चरण शनिवार को संभावित रूप से ओमान में ही होगा, हालांकि इसमें अभी कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इटली और नीदरलैंड के विदेश मंत्रियों ने भी अन्य संभावित स्थानों की जानकारी साझा की है।
वहीं, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी कि यदि समझौता नहीं हुआ तो ईरान पर हवाई हमले हो सकते हैं, ने तनाव और बढ़ा दिया है। जवाब में ईरान ने भी यूरेनियम संवर्धन को उच्च स्तर तक ले जाने की चेतावनी दी है।
अब दुनिया की निगाहें अगली वार्ता पर टिकी हैं, जिससे पश्चिम एशिया की शांति की दिशा में नया मोड़ आ सकता है।