



हार से मिली प्रेरणा, जीत से रचा इतिहास: रोहित शर्मा ने किया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का बड़ा खुलासा
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार से टूटी नहीं टीम इंडिया, रोहित बोले – ‘हमने वापसी का संकल्प लिया और ट्रॉफी उठाई’
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के पीछे की कहानी का खुलासा किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट ‘बियॉन्ड 23 क्रिकेट’ में बातचीत करते हुए रोहित ने बताया कि कैसे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार ने उनकी टीम को फिर से खड़ा होने के लिए प्रेरित किया।
रोहित ने कहा, “हमने वर्ल्ड कप में दिल से खेला, लेकिन फाइनल की हार ने हमें अंदर तक झकझोर दिया। उस हार से हम टूटे नहीं, बल्कि और मजबूत होकर लौटे। हमने वही योजना अपनाई जो वर्ल्ड कप में थी, और इस बार उसे जीत में बदल दिया।”
क्लार्क ने जब बुमराह की गैरमौजूदगी पर सवाल किया, तो रोहित बोले, “बुमराह की कमी जरूर खली, लेकिन हमारी टीम एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है। हमने हर खिलाड़ी से योगदान की उम्मीद की और सभी ने वैसा ही किया।”
भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि उम्र से ज्यादा जरूरी है जुनून और प्रेरणा। “मुझे नहीं लगता कि उम्र प्रदर्शन को तय करती है। अगर आप प्रेरित हैं, तो आप किसी भी स्तर पर बेहतरीन खेल सकते हैं,” रोहित ने कहा।
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने टीम इंडिया को फिर से गौरव के शिखर पर पहुंचा दिया है और यह साबित कर दिया है कि असली चैंपियन वही होते हैं जो गिरने के बाद और मजबूती से उठते हैं।