



इलेक्ट्रॉनिक्स पर राहत सिर्फ अस्थायी: अमेरिका, चिप्स पर लगेगा नया शुल्क
स्मार्टफोन और लैपटॉप को मिली जवाबी शुल्क से छूट, लेकिन सेमीकंडक्टर्स पर जल्द लगेगा नया टैक्स—वाणिज्य मंत्री का बयान
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार को स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर जवाबी शुल्क से मिली राहत स्थायी नहीं है। यह राहत केवल अस्थायी रूप से दी गई है, जब तक कि ट्रंप प्रशासन सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए शुल्क प्रणाली पर नया दृष्टिकोण तय नहीं कर लेता।
लुटनिक ने ‘एबीसी’ के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘दिस वीक’ में कहा, “इन्हें जवाबी शुल्क से छूट दी गई है, लेकिन सेमीकंडक्टर शुल्क में शामिल किया गया है, जो एक या दो महीनों में लागू हो सकते हैं।”
शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की थी कि स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे आम इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को फिलहाल जवाबी शुल्क के दायरे से बाहर रखा जाएगा। इस फैसले से एप्पल, सैमसंग जैसी प्रमुख तकनीकी कंपनियों को राहत मिलने की संभावना है, साथ ही उपभोक्ताओं के लिए इन प्रोडक्ट्स की कीमतें स्थिर बनी रह सकती हैं।
हालांकि, सेमीकंडक्टर—जो इन डिवाइसेज़ का मुख्य घटक होता है—पर नया शुल्क लगाने की तैयारी सरकार कर रही है। यह कदम अमेरिका में तकनीकी उत्पादन को बढ़ावा देने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है।
इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में चिप आधारित उत्पादों की लागत बढ़ सकती है, जिससे वैश्विक टेक इंडस्ट्री प्रभावित हो सकती है।