



अब तक नौ बार कुंभ में डुबकी लगाई है, और इस बार यह उनकी 10वीं डुबकी थी
धार्मिक नेताओं और श्रद्धालुओं ने अमित शाह के परिवार के साथ इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने पर उनकी सराहना की।
MAHAKUMBH 2025:प्रयागराज (BNE ): महाकुम्भ 2025 विशिष्ट अतिथियों के लिए एक सुखद अवसर लेकर आया है। देश विदेश के लगभग हर क्षेत्र से जुड़े वीआईपी महाकुम्भ में स्नान कर पुण्य कमा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार के साथ कुम्भ में स्न्नान किया। यही नहीं, अमित शाह ने अपने पोते को साधु संतो से आशीर्वाद भी दिलवाया। इसके पूर्व में भी अमित शाह ने अपने पोते को कुम्भ में धार्मिक अनुष्ठान में शामिल कराया था। इस अवसर पर उपस्थित धार्मिक नेताओं और श्रद्धालुओं ने अमित शाह के परिवार के साथ इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने पर उनकी सराहना की।
गृहमंत्री अमित शाह ने इसके पूर्व में कहा था कि उन्होंने अब तक नौ बार कुंभ में डुबकी लगाई है, और इस बार यह उनकी 10वीं डुबकी थी। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया।अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक और अन्य लोग मौजूद थे।
ज्ञात हो कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।
एकता के महाकुंभ के साथ ही महाकुंभ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश। कई देशों, हर राज्य और हर जाति के लोगों ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई है। महाकुंभ 2025 भीड़ नियंत्रण प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण बना है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। महाकुंभ में एआई, सीसीटीवी, और खोया-पाया केंद्रों का इस्तेमाल किया गया है। महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी की जा रही है।