



प्रस्तुति को बीच में ही रोकना पड़ा और उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
Dinhata Festival:कूचबिहार(BNE ) लोकप्रिय गायिका मोनाली ठाकुर की पश्चिम बंगाल के दिनहाटा महोत्सव में अपने प्रदर्शन के दौरान उन्हे अचानक से साँस लेने दिकत महसूस होने लगी। उनके बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें तत्काल ही दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, और बाद में वहां से कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल, वह उसी अस्पताल में इलाज करा रही हैं.
दरअसल मोनाली ठाकुर अभी हाल ही में पश्चिमी बंगाल के दिनहाटा में दिनहाटा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दे रही थी कि अचानक ही उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इस दौरान उन्हें अपनी प्रस्तुति को बीच में ही रोकना पड़ा और उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहाँ से भी हटाकर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।Dinhata Festival
यह दिनहाटा महोत्सव उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के पिता और पूर्व मंत्री कमल गुहा की 98वीं जयंती पर आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियां और कलाकार मौजूद थे, लेकिन मोनाली की प्रस्तुति को लेकर विशेष उत्साह था. पिछले साल दिसंबर में भी मोनाली ठाकुर ने वाराणसी में एक कंसर्ट के दौरान स्टेज पर गलत व्यवस्थाओं की वजह से प्रदर्शन बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी, और वह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.Dinhata Festival