



पापुआ न्यू गिनी में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ली गई
प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आया तेज़ झटका, तटीय इलाकों में उठ सकती थीं ऊंची लहरें, फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं
पापुआ न्यू गिनी में शनिवार सुबह एक शक्तिशाली भूकंप ने दहशत फैला दी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.9 दर्ज की गई, जिसका केंद्र न्यू ब्रिटेन द्वीप के किम्बे शहर से लगभग 194 किलोमीटर पूर्व में समुद्र तट पर था।
भूकंप के तुरंत बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी की थी कि तटीय इलाकों में 1 से 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। निकटवर्ती सोलोमन द्वीप के लिए भी 0.3 मीटर की लहरों की संभावना जताई गई थी। हालांकि कुछ घंटों बाद यह चेतावनी वापस ले ली गई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। न्यू ब्रिटेन द्वीप पर लगभग पांच लाख लोग निवास करते हैं, जो इस भूकंप के झटकों से प्रभावित हो सकते थे।
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो और न्यूजीलैंड की आपदा एजेंसियों ने स्पष्ट किया कि उनके देशों में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
पापुआ न्यू गिनी ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के उस क्षेत्र को कहा जाता है जहां सबसे ज्यादा ज्वालामुखी सक्रिय हैं और भूकंप की घटनाएं आम हैं। इस क्षेत्र में भूगर्भीय हलचलों की वजह से भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे भूकंप कभी-कभी आफ्टरशॉक्स के रूप में दोबारा भी झटके दे सकते हैं।