



MP:केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, 3 पुलिसकर्मी घायल
इस हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सीहोर (BNE ): मध्य प्रदेश के सीहोर में आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास शनिवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे काफिले के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए ,जिन्हे तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया। इस हादसे में मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से सुरक्षित है। हादसा आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी के पास उस वक्त हुआ, जब मंत्री का काफिला भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर की ओर जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, काफिले में आगे चल रही पुलिस की फॉलो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान एएसआई एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला और आकाश अटल के रूप में हुई है। तीनों को तत्काल सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
वहीं, शनिवार को ही प्रदेश के रायसेन जिले में भी एक दुखद सड़क हादसा सामने आया। यहां खंडेरा माता मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के एक समूह को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया या पकड़ा गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।