



NEW DELHI-CBSE ने 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम के लिए किया ये बड़ा ऐलान ,साल में दो बार होंगे एग्जाम
परीक्षा का पहला चरण फरवरी में जबकि दूसरा चरण मई में आयोजित किया जाएगा,
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।
नई दिल्ली (BNE ): सीबीएसई ने वर्ष 2026 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को वर्ष में 2 बार कराने का फैसला लिया है। परीक्षा का पहला चरण फरवरी में आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण मई में होगा। छात्रों के लिए पहला चरण अनिवार्य होगा, वहीं दूसरा चरण वैकल्पिक रहेगा। इस नए नियम के तहत छात्रों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाओं में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को सुधारने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि दोनों ही परीक्षाएं पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी।सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।
सीबीएसई द्वारा अनुमोदित मानदंडों के अनुसार, शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों के 10वीं कक्षा के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के किसी भी चरण में शामिल होने का विकल्प मिलेगा। शैक्षणिक सत्र के दौरान आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार ही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा के दोनों चरणों के लिए भिन्न-भिन्न परिणाम घोषित किए जाएंगे, जो क्रमशः अप्रैल और जून के महीने में जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि सीबीएसई ने फरवरी में इन मानदंडों का मसौदा जारी किया था और हितधारकों से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में भी बोर्ड परीक्षाओं के “उच्च-दांव” पहलू को कम करने के लिए छात्रों को किसी भी स्कूल वर्ष में दो बार परीक्षा देने की अनुमति देने की सिफारिश की गई थी।