



इन शो में नजर आईं बार्बी हसू
मुंबई (BNE)नेटफ्लिक्स की पॉपुलर एक्ट्रेस बार्बी सू का निधन हो गया है.नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मेटियोर गार्डन’ की वजह से वह सुर्ख़ियों में आयी थी। ताइवान की इस एक्ट्रेस ने 48 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.परिजनों ने उनकी मौत की वजह निमोनिया बताया है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बार्बी सू एक मशहूर सिंगर भी थीं। कोरिया हेराल्ड के मुताबिक, सोमवार को उनकी बहन ने एक्ट्रेस के निधन की पुष्टि की। साथ ही बताया गया है कि बार्बी सू अपने परिवार के साथ जापान की यात्रा पर थीं। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
.
बहन ने की मौत की पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, बार्बी सू की बहन डी सू ने एक बयान के जरिए अपनी बहन के निधन की खबर साझा की है। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘हमारा परिवार लूनर न्यू ईयर के दौरान छुट्टियां मनाने जापान आया था। मेरी प्यारी बहन बार्बी दुर्भाग्य से निमोनिया के कारण हमें छोड़कर चली गई।’
.
बार्बी हसू की दो बार शादी हुई थी
बार्बी हसू की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में चीनी बिजनेसमैन वांग शियाओ फाई से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। हालांकि, 2021 में अपनी पहली शादी से अलग होने के बाद बार्बी ने मार्च 2022 में डीजे कू से शादी कर ली। डीजे कू साउथ कोरिया के मशहूर म्यूजिशियन हैं और के-पॉप डुओ क्लोन के साथ अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
.
इन शो में नजर आईं बार्बी हसू
बार्बी हसू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1994 में एसओएस ग्रुप से की थी। उनकी बहन डी हसू भी इसका हिस्सा थीं। बार्बी को चीनी टीवी शो मेटियोर गार्डन से काफी लोकप्रियता मिली थी। यह शो साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। इसके अलावा वह ‘ए चाइनीज घोस्ट स्टोरी’, ‘सोरोफुल डिजायर’ और ‘बार्बी रीगन ऑफ एसैसिन्स’ जैसी सीरीज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।