



MUMBAI :कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पुलिस के समन पर दिया ये जवाब
शिंदे बोले-हर चीज की सीमा होनी चाहिए
मैं किसी भी सूरत में मांफी नहीं मांगूंगा और कानून जो कहेगा उसे पूरा करूँगा।
मुंबई (BNE )स्टैंडप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मुंबई की खार पुलिस ने कामरा को व्हाट्सअप के जरिये समन भेजा है। समन के जवाब में कामरा ने पुलिस से कहा कि मैं अभी मुंबई में नहीं हूँ,तमिलनाडु में हूँ… इसलिए जाँच के लिए नहीं आ पाऊंगा। आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे पर कॉमेडी के जरिये जोक किया था जिसको लेकर शिवसैनिकों ने कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी। हालाँकि बीते दिन कामरा ने ये कहा था कि मैं किसी भी सूरत में मांफी नहीं मांगूंगा और कानून जो कहेगा उसे पूरा करूँगा।
:
Mumbai Police summons Kunal Kamra to appear today, he said- I am in Tamil Nadu… I will not be able to come :
एकनाथ शिंद पर किए गए जोक को लेकर शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज रवाई थी, वहीं पश्चिमी मुंबई में खार पुलिस ने यूनिकॉन्टिनेंटल द हैबिटेट में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना के राहुल कनाल और विभाग प्रमुख श्रीकांत सरमालकर को अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया था।
वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की तरफ से किए गए जोक पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बोलने की आजादी है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए। मुंबई में आयोजित एक शो के दौरान कामरा ने बगैर नाम लिए शिवसेना प्रमुख पर ‘गद्दार’ और ‘ठाणे का रिक्शा’ जैसे तंज कसे थे। खबर है कि कामरा को मुंबई पुलिस ने तलब किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंदे ने कहा, ‘बोलने की आजादी हैं यहां। हम व्यंग भी समझते हैं, लेकिन एक सीमा भी होनी चाहिए।’ वहीं, शिवसेना के कई नेता पहले ही कामरा के जोक पर आपत्ति जता चुके हैं और धमकी दे चुके हैं।