



खालिस्तानी तत्वों के हमले पर सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जताई नाराज़गी, कहा- “यह लोकतंत्र का अपमान”
ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के काफिले में खालिस्तानी तत्वों द्वारा बाधा पहुंचाने का मुद्दा ब्रिटिश संसद में उठाया। उन्होंने इसे न केवल भारत, बल्कि लोकतंत्र का भी अपमान करार दिया।
ब्लैकमैन ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में कहा कि जयशंकर पर उस समय हमला किया गया जब वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर से इस घटना पर संसद में बयान देने की मांग की और कहा कि भारतीय आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
ब्रिटिश सरकार ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बयान जारी किया है। ब्लैकमैन ने आरोप लगाया कि सुरक्षा एजेंसियां जयशंकर को सुरक्षित रखने में विफल रहीं और यह जिनेवा संधि का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।