



फ्लोरिडा के नौसेना एयर स्टेशन पर गोलीबारी की खबर से हड़कंप
अधिकारियों ने कहा- “ना कोई हमलावर मिला, ना कोई हताहत की पुष्टि”
फ्लोरिडा के पेन्साकोला नौसेना एयर स्टेशन (एनएएस) पर गोलीबारी की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एस्कैम्बिया काउंटी शेरिफ कार्यालय को बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली, जिसके बाद सभी उपलब्ध अधिकारी तुरंत कॉरी स्टेशन उप-स्थापना पहुंचे।
हालांकि, घटनास्थल पर कोई हमलावर या हताहत नहीं मिला। शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता मॉर्गन लुईस ने बताया कि जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हालांकि, फिलहाल किसी भी खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।