राज्यपाल जी ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद स्थापित किया, उनके कुशल क्षेम पूछा और स्नेह स्वरूप उन्हें चॉकलेट, जूस तथा पानी की बोतलें वितरित कीं। उन्होंने कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. मदन लाल भट्ट से सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता एवं बचाव के लिए चलायी जा रही पहलों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया गया। बालिकाओं को वैक्सीन देने के साथ-साथ उनका वजन, लंबाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी एवं संवाद के माध्यम से कैंसर के लक्षणों एवं उसकी प्रारंभिक पहचान पर भी लोगों को व्यापक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में महासचिव रामजन्मभूमि तीर्थ अयोध्या के महामंत्री श्री चंपत राय सहित संस्थान के गायनी विभाग अध्यक्ष, सी.एम.एस., एम.एस., एफ.ओ.एवं अन्य संकाय सदस्यगण उपस्थित थे।









