



मिस्र में बड़ा हादसा: लाल सागर में डूबी पर्यटक पनडुब्बी, 6 की मौत
44 यात्रियों संग समंदर में समाई सबमरीन, 29 लोगों को बचाया गया
कायरो, (एजेंसी)। मिस्र के लाल सागर तट के पास एक पर्यटक पनडुब्बी के डूबने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 6 विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं। हादसा हर्गहाडा शहर के तट के पास हुआ, जहां कुल 45 यात्री पनडुब्बी में सवार थे। रेड सी गवर्नरेट के मुताबिक, 29 लोगों को बचा लिया गया है।
डूबने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, यह घटना लाल सागर में तूफानी पानी की चेतावनी के कुछ महीनों बाद घटी है। चार महीने पहले भी इसी इलाके में एक पर्यटक नौका डूब गई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 33 को बचाया गया था।
इस हादसे के बाद लाल सागर में पर्यटन को लेकर नई चिंताएं उठ रही हैं। क्षेत्र में बढ़ते खतरों और संघर्षों के चलते कई टूरिस्ट कंपनियों ने अपनी सेवाएं बंद या सीमित कर दी हैं। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर यह दर्दनाक हादसा कैसे हुआ।