



Kisan Andolan:आंदोलनरत 700 किसानों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया ,शम्भू ,खनौरी बॉर्डर पूरी तरह खाली
इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई। इस बीच यहाँ इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया है।
साजिश के तहत किसानों पर हुआ हमला-कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी
KISAN ANDOLAN :एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार रात में पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटा दिया। पुलिस ने किसानों के शेड और मंच पर बुलडोजर चला दिया। बता दें कि इन दोनों स्थानों पर किसान 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे थे।जानकारी के मुताविक करीब 700 आंदोलनरत किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है । पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को मोहाली में हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई। इस बीच यहाँ इंटरनेट सेवा को भी रोक दिया गया है।
साजिश के तहत किसानों पर हुआ हमला
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर कहा एक साजिश के तहत किसानों पर हमला किया जा रहा है। पंजाब ही नहीं पूरी किसानी पर बहुत बड़ा हमला होने जा रहा है। बैठक में कहा गया कि 4 मई को बात की जाएगी और पीछे से हमला कर दिया गया। रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोका हुआ है। वे(किसान) तो दिल्ली आना चाहते हैं। जिस काले दिन से पंजाब निकलकर बाहर आया था आज फिर उसी भट्टी में किसान और पंजाब को झोंकने की तैयारी की जा रही है।
चेतावनी के बाद इलाके को खाली करा दिया
पटियाला के SSP नानक सिंह ने कहा किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने उन्हें उचित चेतावनी देने के बाद इलाके को खाली करा दिया। कुछ लोगों ने घर जाने की इच्छा जताई। इसलिए उन्हें बस में बैठाकर घर भेज दिया गया। इसके अलावा, यहां के ढांचे और वाहनों को हटाया जा रहा है।
‘किसानों ने अच्छा सहयोग किया’
उन्होंने कहा कि पूरी सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस भी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। जैसे ही उनकी तरफ से रास्ता खुलेगा, हाईवे पर आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी। हमें किसी भी तरह का बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोई विरोध नहीं हुआ। किसानों ने अच्छा सहयोग किया और वे खुद ही बसों में बैठ गए।