



IPL 2025: साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर जमाया कब्जा, पूरन को पछाड़ बना रन मशीन
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने लखनऊ के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टॉप स्कोरर की लिस्ट में मारी छलांग, गेंदबाजी में नूर अहमद ने बरकरार रखी बादशाहत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने पूरे जोश में है और अब तक खेले गए 25 मुकाबलों के बाद पॉइंट टेबल ही नहीं, ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 56 रन बनाए।
साई सुदर्शन की इस पारी के दम पर गुजरात ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 रन बनाए और सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा कर लिया। अब उनके नाम 300+ रन हो चुके हैं। लखनऊ के पूरन 288 रनों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए, जबकि मिशेल मार्श (265 रन) तीसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में केकेआर के अजिंक्य रहाणे और गुजरात के ही जोस बटलर चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बॉलर नूर अहमद 12 विकेट के साथ पर्पल कैप थामे हुए हैं। गुजरात के साई किशोर 10 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और खलील अहमद भी 10-10 विकेट के साथ टॉप 5 में बने हुए हैं।
आईपीएल 2025 में अब हर मैच के साथ रोमांच और रेस दोनों तेज हो चुकी है। देखना होगा कि अगले मुकाबलों में कौन नया बाज़ीगर बनकर उभरता है।