



INTERNATIONAL NEWS :अमेरिकी दौरे में पीएम मोदी से एलन मस्क की मुलाकात संभव DELHI
इसी महीने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी
टेस्ला के भारत आने के चांस बढ़े
नई दिल्ली(BNE ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने में अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए जायेंगे। 13 फरवरी को चुनिंदा CEO की होने वाली मीटिंग में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी शामिल होंगे। इसी मीटिंग में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। जाहिर है ऐसे में पीएम मोदी सीईओ एलन मस्क से भी मिलकर अपनी बात रख सकते है।हालांकि, अभी पीएम मोदी और मस्क के बीच मुलाकात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
पिछले साल मस्क ने अपनी नियोजित भारत यात्रा को टाल दिया था। इसकी वजह टेस्ला के खराब नतीजे थे। भारत यात्रा में देरी पर मस्क ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत यात्रा में देरी हुई है। मैं इस साल के अंत में भारत आऊंगा। इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने हाल ही में हुई बैठकों के दौरान अपने “पावरवॉल” के साथ देश की बैटरी स्टोरेज क्षमताओं का समर्थन करने का प्रस्ताव रखा है। मस्क भारत में टेस्ला सप्लाई सिस्टम बनाना चाहते हैं। पिछले साल जून में पीएम मोदी के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के बाद, टेस्ला के सीईओ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी कंपनियों का भारत में विस्तार करना चाहते हैं। पीएम मोदी 11-12 फरवरी को पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए अमेरिका जाएंगे।
INTERNATIONAL NEWS