



नयी एशियाई संस्था में भारतीय प्रतिनिधित्व मजबूत, खिलाड़ियों के विकास पर जोर
नई दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को ‘विश्व मुक्केबाजी’ के एथलीट आयोग में शामिल किया गया है। साथ ही, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह सहित छह भारतीय अधिकारियों को नवगठित अंतरिम एशियाई निकाय में महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं। इस नई संरचना में भारत को सात प्रमुख समितियों में प्रतिनिधित्व मिला है।
अजय सिंह को बोर्ड सदस्य के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने कहा, “यह पहल मुक्केबाजी को एलए 2028 और उसके बाद के ओलंपिक में बनाए रखने का अहम कदम है। भारत इस बदलाव के केंद्र में रहकर एशियाई मुक्केबाजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
लवलीना ने एथलीट आयोग में अपनी भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “यह मंच खिलाड़ियों की आवाज़ को प्राथमिकता देने और बेहतर बुनियादी ढांचे, निष्पक्ष अवसरों तथा मजबूत समर्थन प्रणाली के लिए काम करेगा।”
बीएफआई के महासचिव हेमंत कुमार कलिता, कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह और अन्य अधिकारियों को विभिन्न समितियों में स्थान मिला है। यह घोषणा भारत को 2025 में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल और कांग्रेस की मेजबानी मिलने के बाद हुई है। भारत ने इस साल विश्व मुक्केबाजी संगठन में शामिल होकर अपनी स्थिति मजबूत की है।
भारत का यह प्रतिनिधित्व न केवल देश के भीतर, बल्कि पूरे एशिया में मुक्केबाजी के विकास और प्रमुखता को बढ़ावा देगा।