



(BNE डेस्क) ट्रेवल करने के शौक़ीन लोग न गर्मी देखते हैं और नहीं सर्दी। ऐसे लोगों को तो सिर्फ खूबसूरत डेस्टिनेशन चाहिए होती है। अगर आप भी सर्द मौसम में घूमने के शौक़ीन हैं ,तो हम आपको राजस्थान की एक ऐसी खूबसूरत पहाड़ी डेस्टिनेशन में ले चलते है. जहाँ घूमने के लिए सभी लोगों का मन बार -बार करता है। वैसे तो राजस्थान में गर्मी ज्यादा होती है ,लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जगह है जहां दूर-दूर तक गर्मी का नामो-निशान नहीं है। दरअसल, इस जगह को राजस्थान का हिल स्टेशन कहा जाता है। यह जगह ऊंची पहाड़ी पर स्थित है जिसे माउंट आबू के जाना जाता है। माउंट आबू की खूबसूरती का जितना बखान किया जाए उतना कम है। क्योंकि माउंट आबू है ही इतना खूबसूरत।
राजस्थान का माउंट आबू ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। जहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। माउंट आबू में ऐसी कई जगहें हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है। अगर आप भी माउंट आबू जाने का प्लान बना चुके हैं तो हम आपको माउंट आबू की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां की सैर आपको अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर करनी चाहिए।
अचलगढ़ किला
माउंट आबू में अचलगढ़ किला हर किसे के आकर्षण का केन्द्र है। इस किले की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं यहां के खूबसूरत नजारें। यह किला मवाद के राजा राणा कुम्भा ने बनवाया था। यह किला पहाड़ी पर स्थित है।
सनसेट पॉइंट और सनराइज पॉइंट
माउंट आबू का सबसे खूबसूरत नजारा है सूर्योदय और सूर्यास्त होना। माउंट आबू पहाड़ी पर स्थित है और यहां से आप सूर्योदय और सूर्य होने के अप्रतिम नजारों को देख सकते हैं, इसलिए यहां लाखों की तादात में पर्यटक आते हैं। इस जगह को सनसेट पॉइंट और सनराइज पॉइंट के नाम से जाना जाता है। सुबह और शाम का यह नजारा हर किसी का मन मोह लेता है। आप भी इस नजारे को देख प्रकृति की अद्भुत खूबसूरती से रूबरू होंगे, इसलिए माउंट आबू जाएं और इस खूबसूरत नजारे के साक्षी बनें।
टॉड रॉक
माउंट आबू में आपको ऐसी कई चीजें देखने को मिलेगी, जिसे देख आप एक पल को हैरान हो जाएंगे। यहां पर आपको एक विशाल पत्थर नजर आएगा जिसे टॉड रॉक कहा जाता है। जब आप इस पत्थर को देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे कोई मेंढ़क हो, इस विशाल पत्थर का आकार एक मेंढ़क जैसा लगता है, जिसे देख यह महसूस होता है कि कोई मेंढ़क नदी में कूदने की तैयारी में हो।