



सरकार जल्द लॉन्च करेगी नया आधार ऐप: अब आधार वेरिफिकेशन होगा पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित
फेस आईडी और QR स्कैनिंग से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन, OTP और डॉक्यूमेंट फोटोकॉपी की जरूरत खत्म, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह कंट्रोल में
भारत सरकार तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जल्द ही एक नए आधार ऐप की लॉन्चिंग की घोषणा की है। मंत्री के अनुसार, यह नया ऐप आधार वेरिफिकेशन को UPI पेमेंट जितना आसान बना देगा।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब यूजर्स को हार्डकॉपी या आधार की फोटो रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फेस आईडी और QR स्कैनिंग के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिससे ओटीपी की झंझट खत्म हो जाएगी। साथ ही, किसी भी होटल, एयरपोर्ट या अन्य स्थानों पर डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत भी नहीं होगी।
सरकार का दावा है कि इस ऐप से डेटा चोरी और आधार कार्ड से जुड़े फर्जीवाड़े पर पूरी तरह लगाम लगेगी। अब बिना आपकी अनुमति के आपका डेटा शेयर नहीं किया जा सकेगा।
हालांकि यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही इसका पब्लिक वर्जन लॉन्च किया जाएगा।
फिर भी सवाल यही है कि जब पहले से डिजिटल आधार, मास्क आधार और डिजियात्रा जैसे विकल्प मौजूद हैं, तो क्या इस नए ऐप की वाकई में जरूरत है? इसका जवाब ऐप के पब्लिक वर्जन के आने और उसके परफॉर्मेंस पर ही निर्भर करेगा। फिलहाल तो सरकार की यह कोशिश डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है।