



नेपाल में भूकंप के झटके: हुमला और तिब्बत में कंपन, कोई नुकसान नहीं
पहले 5.5 और फिर 4.5 तीव्रता का भूकंप, काठमांडू तक महसूस हुए झटके
नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, शाम 7:44 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
भूकंप का केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका क्षेत्र में था। इसके अलावा, शाम 6:27 बजे एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.5 थी। इसका केंद्र तिब्बत के टिंगरी काउंटी में था, लेकिन झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू तक महसूस किए गए।
नेपाल में भूकंप आना आम बात है, क्योंकि यह क्षेत्र भूकंपीय रूप से सक्रिय जोन में स्थित है। हालांकि इस बार किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।