



धोनी ने ब्रावो को कहा ‘धोखेबाज’! चेपॉक में हुई मज़ेदार टक्कर, पुराने यार अब विरोधी खेमें में
सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले से पहले धोनी और ब्रावो की दोस्ताना नोकझोंक का वीडियो वायरल, ब्रावो अब कोलकाता के मेंटर
आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच से पहले मैदान पर एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। सीएसके के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आमने-सामने आए। जैसे ही ब्रावो प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे, धोनी ने उन्हें मजाक में ‘धोखेबाज’ कहकर पुकारा।
धोनी की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए ब्रावो बोले, “जिंदगी बहुत अनफेयर है।” इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा से मुलाकात की और दोनों गले मिले। फिर ब्रावो धोनी के पास लौटे और उनका मज़ाकिया अंदाज़ में स्टाइल कॉपी करते नजर आए। ये पूरा वीडियो सीएसके के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन था – “MS, DJ… Miss this vibe!”
गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिताबी अभियानों का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2011, 2018 और 2021 में बतौर खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीती, जबकि 2023 में बतौर बॉलिंग कोच टीम को चैंपियन बनाया। लेकिन इस सीजन से पहले ब्रावो ने सीएसके को अलविदा कहकर केकेआर का दामन थाम लिया और मेंटर बन गए।
वहीं, सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के चलते धोनी एक बार फिर कप्तानी संभालते दिखेंगे। टीम अब तक पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है, ऐसे में धोनी की वापसी उम्मीदों की नई किरण बन सकती है।